Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Jan, 2026 07:34 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला जम्मू की तहसील बिश्नाह में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है।
बिश्नाह (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला जम्मू की तहसील बिश्नाह में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जहाँ आम जनता परेशान है, वहीं किसानों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने पुलिस के लिए भी एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिश्नाह क्षेत्र में जिन किसानों की जमीनों में इस समय गेहूं की फसल लगी हुई है, वे सिंचाई के लिए बोर करवाकर मोटरें लगाते हैं। सर्दियों के मौसम में गेहूं की फसल को समय-समय पर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन चोर इसी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। आए दिन बोरों पर लगी मोटरें चोरी हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बिश्नाह के लोगों का जीना दूभर हो गया है। किसान न केवल फसल की चिंता में हैं, बल्कि मोटर चोरी होने के डर से उनकी रातों की नींद भी उड़ गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बिश्नाह पुलिस के एसएचओ ने भरोसा दिलाया है कि चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here