Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Jun, 2024 11:24 AM
अधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों व सतर्कता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।
जम्मू: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन नकली समूहों ने रविवार को जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि हमले में 2 साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत को लेकर व्यापक निंदा और आक्रोश के बाद समूहों ने तुरंत अपने बयान वापस ले लिए।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
अधिकारियों ने जानकारी देतेबताया कि (जैश से जुड़े) पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (पी.ए.एफ.एफ.), रिवाइवल ऑफ रेजिस्टेंस और (लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित) द रेजिस्टेंस फ्रंट ने शुरू में सोशल मीडिया पर रियासी में शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही बस पर हमले में अपनी संलिप्तता का दावा किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमले में खासतौर पर बच्चे के मारे जाने की व्यापक निंदा होने पर संदिग्ध समूहों ने तुरंत अपने बयान वापस ले लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बजाय सरकारी एजेंसियों पर दोष मढ़ने का प्रयास किया। अधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों व सतर्कता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।