Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jun, 2024 04:24 PM

वन्यजीव विभाग मादा भालू की तलाश जारी रखे हुए है और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे अपने बगीचों में न घूमें।
कुलगाम ( मीर आफताब ) : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अमनू इलाके में अदपोरा कब्रिस्तान के पास वन्यजीव विभाग और कुलगाम पुलिस ने दो भालू के बच्चों को पकड़ा है। वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार, एक मादा भालू और उसके दो बच्चे पिछले कुछ दिनों से इलाके में शरण लिए हुए थे, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। शावकों के पकड़े जाने से निवासियों को राहत मिली है।
ये भी पढ़ेंः Reasi terror attack: गंभीर रूप से 10 घायलों को अस्पताल से छुट्टी, 5 की हालत स्थिर
वन्यजीव विभाग मादा भालू की तलाश जारी रखे हुए है और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे अपने बगीचों में न घूमें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मादा भालू को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।