Edited By VANSH Sharma, Updated: 25 May, 2025 09:09 PM

छात्रों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बारामुला (रिजवान मीर) : शनिवार देर शाम बारामुला के रंगवार इलाके में स्थित गुज्जर और बकरवाल हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग लगते ही हॉस्टल में रह रहे छात्रों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP), फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और स्थानीय लोगों की तेजी से और मिलकर की गई कार्रवाई के कारण आग पर काबू पा लिया गया और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक, हॉस्टल से घना धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ, सेना और पुलिस के जवान भी जल्दी पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग काफी भयानक थी, लेकिन सभी छात्र सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमों ने मिलकर यह भी सुनिश्चित किया कि आग पास की दूसरी इमारतों तक न फैले।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। हालांकि हॉस्टल को काफी नुकसान पहुँचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here