दर्जी की बेटी बनी जिले की पहली महिला जज, मां-बाप का नाम किया रोशन
Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Apr, 2024 02:22 PM
गांव पहुंचने पर परिवार वालों और नौशाहरा वासियों ने फूल मालाओं से भावना का स्वागत किया।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी के नौशहरा की भावना केसर ने जिला की पहली महिला जज बनी कर पूरे जिला व माता-पिता का नाम रौशन किया है। भावना केसर मध्य वर्गीय परिवार से हैं। भावना के पिता नौशहरा बाजार में एक छोटी-सी दर्जी की दुकान करते हैं, जबकि माता गृहिणी है।
ये भी पढ़ेंः स्कूल में नहीं है पेयजल की व्यवस्था, तपती धूप में 2 किलोमीटर पैदल चल कर पानी लाते हैं छात्र
भावना ने 12वीं तक की शिक्षा टी.एम.पी. स्कूल नौशहरा से हासिल की, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चली गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद भावना फिर से जम्मू में वापस आई और जो सपना भावना ने देखा था उसे साकार करने में कड़ी मेहनत की। जज बन कर उसने खुद के व अपने माता-पिता के सपने को साकार किया है। जज बनने के बाद पहले दिन जब भावना नौशहरा पहुंची तो परिवार वालों और नौशाहरा वासियों ने फूल मालाओं से भावना का स्वागत किया।
Related Story
Jammu के नामी Hospital में जबरदस्त हंगामा, परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप
Kathua में सीजन की पहली बर्फबारी, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा
Srinagar में हुई ' चिल्लई-कलां ' की शुरुआत, इतने डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज
J&K: Narco-Terrorism का गढ़ बना यह जिला, साल भर में इतने ड्रग तस्कर गिरफ्तार
J&K News: जम्मू-कश्मीर में जिला अध्यक्ष बनने की जंग, BJP के कई दिग्गज मैदान में
J&K को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए Omar सरकार मुखर, केंद्र ने साधी चुप्पी
मरीजों को नजरअंदाज कर सूट खरीदने में व्यस्त रही महिला Doctor,जमकर हुआ Video Viral
Kathua Fire Incident: "देख बेटा, मैं आ गया हूं, अब तू भी उठ, घर चलें... " एक साथ जली 6 चिताएं,...