Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 03:30 PM

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर मोटर व्हीकल विभाग राजौरी ने सख्त रुख अपनाते हुए जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
राजौरी : सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर मोटर व्हीकल विभाग राजौरी ने सख्त रुख अपनाते हुए जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
इस अभियान की अगुवाई एआरटीओ राजौरी राजेश गुप्ता एवं एमवीआई राहुल सिंह द्वारा की गई। अभियान के तहत कुल 32 वाहनों के ई-चालान काटे गए, जिससे कुल ₹2,71,900 का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस पोस्ट छिंगस पर एक बस को जब्त किया गया, जो नियमों के खिलाफ छत पर सामान ढो रही थी। यह कृत्य सड़क सुरक्षा के मानकों का गंभीर उल्लंघन माना गया।
इसके अलावा विभाग ने चार स्कूल बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की है। ये चालक स्कूली बच्चों से भरी बसों में ओवरलोडिंग व खतरनाक ढंग से वाहन चला रहे थे, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ी। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।
.jpg)
सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एआरटीओ टीम राजौरी ने जिला प्रशासन के सहयोग से सुंदरबनी से राजौरी तक एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया। इस रैली को एडीसी सुंदरबनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं और सड़क सुरक्षा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही जम्मू से विशेष मोटरसाइकिल राइडर्स दल भी इस रैली में शामिल हुआ, जिसने ट्रैफिक नियमों के पालन और जिम्मेदार ड्राइविंग का संदेश दिया।