Anantnag-Rajouri में सुरक्षा व्यवस्था High Alert पर, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 May, 2024 01:37 PM

security arrangements in anantnag rajouri are on high alert

18.36 लाख से अधिक मतदाता 20 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

अनंतनाग ( मीर आफताब ) : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर अनंतनाग में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग चैक प्वाइंट पर हर व्यक्ति के सामान और बैग की जांच की। हाल ही में अनंतनाग में पर्यटकों और शोपियां में पूर्व सरपंच पर आतंकियों ने हमला किया था। इसके बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अनंतनाग-राजौरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 उल्लेखनीय है कि 25 मई को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 03 अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के 18.36 लाख से अधिक मतदाता 20 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पीसी के 5 जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, जिला शोपियां ( 36-जैननपोरा ) और राजौरी में 18, 36,576 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 9,33,647 पुरुष और 9,02,902 महिला मतदाता और 27 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लगभग 17,967 विकलांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 540 व्यक्ति पीसी में अपने वोट डालेंगे।  प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 600 से अधिक पत्रकारों और कैमरामैनों को मतदान की गोपनीयता से समझौता किए बिना और मतदान प्रक्रिया में किसी भी असुविधा के बिना मतदान को कवर करने के लिए पास प्रदान किए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!