मीडिया में गए तो हड्डियां तोड़ देंगे !... स्कूल Teacher ने स्टूडैंट्स को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Aug, 2025 07:48 PM

school teacher threatened the students

अभिभावकों ने सीबीआई जांच कराने व सीईओ से स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई है।

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :   जम्मू में स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट को लेकर एक मामला सामने आया था जिसमें यह बात सामने आई थी कि बच्चों के स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा। अब यह नया मामला सामने आया है कि  बच्चों को धमकियां दी जा रही हैं कि अगर वे मीडिया के सामने आए तो आपकी हड्डियां तोड़ दी जाएंगी अमित कपूर के नेतृत्व में अभिभावकों ने बच्चों संग किया विरोध प्रदर्शन मामले की सीबीआई जांच कराने व सीईओ से स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई है। 

पेरेंटेस एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में टीसी होने के बावजूद स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने से प्रभावित बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों संग जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सनराईज पब्लिक स्कूल छन्नी में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से ट्रांसफर सार्टिफिकेट दिए गए हैं जिन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनके बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा है और यह कहा जा रहा है कि यह टीसी नहीं चलेगा। इससे करीब 30 से 40 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने स्कूल शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में जम्मू के मुख्य शिक्षा अधिकारी को सामने आना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि इन टीसी पर उनके हस्ताक्षर हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनको यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि यह टीसी असली है या नकली हैं और आखिर क्योंकर बच्चों को दाखिला नहीं दिया जा रहा है। 

उन्होंने सनराईज पब्लिक स्कूल छन्नी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस स्कूल की कार्यप्रणाली को लेकर भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को चाहिए कि वह दिल्ली का मॉडल अपनाते हुए बच्चों को बिना टीसी के दाखिला देने का प्रावधान करे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों से टीसी के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस स्कूल पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की क्योंकि इसने कई बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। वहीं बच्चों ने भी इस दौरान आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उसने उनको अनाथ समझकर शिक्षा दी है और इसके आगे वे उनको शिक्षा नहीं देगें।  

अमित कपूर ने कहा कि इस सारे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीईओ जम्मू को इस मामले में सामने आना चाहिए और स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और एक आदेश जारी करें ताकि इन बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल सके। इस दौरान समाजसेवी सरदार अमरीक सिंह और अन्य ने भी अपने विचार प्रकट किए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!