गणतंत्र दिवस : दिल्ली की परेड में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे J&K के 4 मजदूर

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2025 03:17 PM

republic day 4 workers from j k will be a special guest in delhi parade

जिले के चार सड़क निर्माण श्रमिकों में हरदीप सिंह निवासी अग्रिम गांव: कस्तूरी लाल निवासी लूरकोट बागला, सचिन कुमार निवासी धनवा और रविंदर सिंह निवासी फलनी-बुद्धल हैं।

जम्मू-कश्मीर :  26 जनवरी को दिल्ली परेड होगी, जिसमें कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। आप को बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड में 20  प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें  4 श्रमिक राजौरी जिले से है। इन चार सड़क निर्माण श्रमिकों का चयन न केवल उनकी मेहनत की सराहना करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश में मेहनत करने वालों का सम्मान किया जाता है। विशेषकर जब वे जम्मू क्षेत्र जैसे दूर-दराज के इलाके से आते हैं, तो यह एक बड़ा गर्व का क्षण होता है।

ये भी पढ़ेंः  Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'

जिले के चार सड़क निर्माण श्रमिकों में हरदीप सिंह निवासी अग्रिम गांव: कस्तूरी लाल निवासी लूरकोट बागला, सचिन कुमार निवासी धनवा और रविंदर सिंह निवासी फलनी-बुद्धल हैं। 


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!