Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2025 03:17 PM
जिले के चार सड़क निर्माण श्रमिकों में हरदीप सिंह निवासी अग्रिम गांव: कस्तूरी लाल निवासी लूरकोट बागला, सचिन कुमार निवासी धनवा और रविंदर सिंह निवासी फलनी-बुद्धल हैं।
जम्मू-कश्मीर : 26 जनवरी को दिल्ली परेड होगी, जिसमें कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। आप को बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड में 20 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें 4 श्रमिक राजौरी जिले से है। इन चार सड़क निर्माण श्रमिकों का चयन न केवल उनकी मेहनत की सराहना करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश में मेहनत करने वालों का सम्मान किया जाता है। विशेषकर जब वे जम्मू क्षेत्र जैसे दूर-दराज के इलाके से आते हैं, तो यह एक बड़ा गर्व का क्षण होता है।
ये भी पढ़ेंः Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'
जिले के चार सड़क निर्माण श्रमिकों में हरदीप सिंह निवासी अग्रिम गांव: कस्तूरी लाल निवासी लूरकोट बागला, सचिन कुमार निवासी धनवा और रविंदर सिंह निवासी फलनी-बुद्धल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here