Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Jan, 2026 01:48 PM

सोमवार को स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग (PDD) के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
राजौरी ( अमित शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डनीधार इलाके में सोमवार को स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग (PDD) के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनके इलाके में लंबे समय से बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक उसे ठीक नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर की मुरम्मत या बदलाव के लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही है, जबकि बिजली आपूर्ति करना विभाग की जिम्मेदारी है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here