तेज तूफान में उड़ा पोल्ट्री फार्म का शैड, लाखों का नुक्सान
Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jun, 2024 07:02 PM
तूफान इतना तेज था कि दो मंजिले पोल्ट्री शैड की दीवारें तक गिर गईं।
कठुआ : कस्बे में गत रात आए तेज तूफान ने काफी नुक्सान हुआ है। कठुआ शहर से सटे लोअर जगतपुर क्षेत्र में तूफान के चलते एक बड़ा पोल्ट्री शैड पूरी तरह से धराशायी हो गया, जिससे मालिक को लाखों का नुक्सान हुआ है। तूफान इतना तेज था कि दो मंजिले पोल्ट्री शैड की दीवारें तक गिर गईं।
ये भी पढ़ेंः पारम्परिक रीति-रिवाज से शुरू हुआ Baba Chamliyal Mela,पाकिस्तान से नहीं आई चादर
शैड के मालिक हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने यहां पोल्ट्री के लिए बंदोबस्त कर रखा था। फीड सहित ड्रिंककर एवं अन्य सामान भी खरीद कर शैड में रखा गया था, लेकिन गत देर रात को तूफान के चलते सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि परिवार का गुजर-बसर इसी काम से कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।