Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Feb, 2025 10:40 AM
![pollution in wular lake](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_38_572200579pollutioninwularlake.jp-ll.jpg)
स्थानीय लोग बांदीपोरा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन पर सवाल उठाते हैं
बांदीपोरा(मीर आफताब): नगर परिषद बांदीपोरा लगातार जलवान वुलर झील के पास कचरा डंप कर रही है। इससे पर्यावरण पर इसके प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। झील के किनारे पर कचरा निपटान स्थल इसके पारिस्थितिकी तंत्र और पानी की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है।
निवासियों ने आरोप लगाया कि खतरनाक सामग्रियों सहित कचरे के अनियंत्रित निपटान से झील दूषित हो रही है। झील की उपज और जलीय जीवन प्रभावित हो रहे हैं और जानवरों, मछलियों, पक्षियों और आस-पास के समुदायों में जलजनित बीमारियां होने की सूचना मिल रही है।
स्थानीय लोग बांदीपोरा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन पर सवाल उठाते हैं और आग्रह करते हैं कि कचरे का प्रबंधन वैज्ञानिक रूप से स्वीकृत तरीके से किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.) बांदीपोरा से झील के और अधिक पतन को रोकने और उचित अपशिष्ट प्रबंधन समाधान लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here