Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jul, 2024 08:27 PM
पालना को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कटरा शहर में औचक निरीक्षण किया।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले के कटरा शहर में स्थित लॉज एवं होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाने पर होटल मालिको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच लॉज मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि डीसी रियासी ने आदेश जारी कर होटल एवं लॉज में हर किसी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया है। इस आदेश की पालना को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कटरा शहर में औचक निरीक्षण किया। जिस पर यह पाया गया कि पांच लॉज मालिकों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश की अनुपालन नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः Amaranth Yatra Breaking:श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ हादसा, मच गई चीख-पुकार
जिले में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने व पारदर्शिया को बनाए रखने के लिए रियासी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने जिले के होटल, लॉज और दवा की दुकानों के मालिकों को सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है, इसके बावजूद कुछ ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, इसी के चलते आज पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 लॉज मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।