जम्मू-कश्मीर में पुलिस Advance, राजौरी में दर्ज हुई पहली ई-FIR

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Mar, 2025 01:59 PM

police advance in jammu and kashmir first e fir registered in rajouri

यह शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करवाई गई ।

राजौरी  (शिवम): डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस स्टेशन धर्मसाल ने जिले का पहला इलैक्ट्रॉनिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (ई-एफ.आई.आर.) दर्ज किया। यह शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करवाई गई ।

शिकायतकर्ता शाह मोहम्मद पुत्र हाशू गुज्जर निवासी कोट चारवाल तहसील ख्वास जिला राजौरी ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 मार्च को दोपहर 1:10 बजे जब वह जंगल में मवेशियों के लिए चारा एकत्र कर रहे थे तभी अब्दुल पुत्र सिराज दीन और मोहम्मद शफी पुत्र हसन मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने शाह मोहम्मद के साथ गाली-गलौच की, रास्ता रोककर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ेंः  सावधान !  Online ठगी का एक और मामला, दुकानदार को इस तरीके से बनाया शिकार

चूंकि शाह मोहम्मद एक सुदूर क्षेत्र में रहते हैं और तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचना संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए ई-एफ.आई.आर. दर्ज करवाई। हाल ही में राजौरी जिले में आयोजित नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के कारण उन्हें इस सुविधा की जानकारी थी। पुलिस स्टेशन धर्मसाल ने तत्परता दिखाते हुए ई-एफ.आई.आर. को एफ.आई.आर. नंबर 20/2025 के रूप में दर्ज किया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 126(2)/115(2)/352/351(2) के तहत पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  Kashmir में 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ Action, भेजा सलाखों के पीछे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!