Edited By Vatika, Updated: 30 Apr, 2025 10:04 AM

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।
जम्मू डेस्कः पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आतंकी अभी भी पहलगाम के किसी जंगल या बस्ती में छिपे हुए है। पता चला है कि 2 दिन पहले ही आतंकियों ने कश्मीरी के घन खाना खाया था, कल भी उनके द्वारा सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ करने के बाद आतंकियों के स्केच जारी की है, जिसके माध्यम से जगह-जगह उनकी पहचान की जा रही है। हालांकि आतंकी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे है, जिनके जंगल या आसपास की किसी बस्ती में छिपे होने की आशंका है।
सेना की Hit List में ये 14 बड़े आतंकी
हमले के बाद खुफियां एजेंसियां एक्टिव मोड में है। एजेंसियों ने एक आतंकवादियों से जूड़ी रिपोर्ट पेश की है। खुफियां एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक सूची तैयार की है। जोकि पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद कर रहे हैं और उन्हें पनाह भी देते हैं। इस सूची में 14 आतंकियों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद से सुरक्षा बल इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। एक-एक करके सभी के घरों को ध्वस्त किया जाएगा। बता दें गत शनिवार को भी पुलवाम और कुलगाम में भी सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी। आतंकियों के घरों पर आईईडी ब्लास्ट कर ध्वस्त किया गया।