अमरनाथ यात्रा 2024 : इस दिन से शुरू होगी हैलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 May, 2024 11:21 AM

online booking of helicopter start from first week of june for amarnath yatra

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी।

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों एक अच्छी खबर है। श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए हैलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा जून के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) जल्द ही अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर हैलीकॉप्टरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अंतिम तिथि, किराया और अन्य संबंधित जानकारी जारी करेगा।

यह भी पढ़ें :  सब्जी मंडी में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान, 6 दुकानें जलकर खाक

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लंगर आयोजन समितियां 15 जून को माल से लदे ट्रकों के साथ जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी और चिन्हित स्थानों पर लंगर स्थापित करेंगी। श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र गुफा तक कुल 125 लंगर लगाने की अनुमति दी है। अमरनाथ यात्रा के लिए हैली सेवा तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में से एक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन हैलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!