Birth Certificate के लिए अब नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, जारी हो गए नए Order

Edited By Kamini, Updated: 06 May, 2025 12:11 PM

new orders have been issued for birth certificate

बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जम्मू : बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बेहद ही खास खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। विभाग ने सरकारी अस्पतालों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

यह प्रक्रिया जम्मू में शालामार स्थित श्री महाराजा गुलाब सिंह (एस.एम.जी.एस.) अस्पताल में आरंभ हो गई है क्योंकि इस अस्पताल में ही जच्चा-बच्चा के लिए विशेष सुविधा है। एस.एम.जी.एस. अस्पताल में संभाग भर से लगभग 1500 से 2000 मरीज प्रतिदिन ओ.पी.डी. में उपचार हेतु आते हैं जबकि 100 से अधिक मरीजों को प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 60 से 80 नवजात बच्चों का जन्म होता है। प्रसव हेतु अस्पताल में पहुंचने वाली महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अस्पताल में लगभग 60 बड़े व छोटे आप्रेशन किए जाते हैं जिनमें सिजेरियन आप्रेशन भी शामिल हैं। हालांकि प्रसव सुविधा जिला स्तरीय अस्पतालों में भी है, लेकिन लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल रैफरल अस्पताल बन कर रह गए हैं। पूरे जम्मू संभाग से इस अस्पताल में गर्भवती महिलाएं आती हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू और सचिव डॉ. सईद आबिद रशीद शाह के आदेश पर अस्पताल में मई माह से जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा आरंभ हो गई है। 

अब तक लगभग 8 जन्म प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए हैं। यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जन्म प्रमाण पत्र आनलाइन चढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं और मरीज के व्हाट्सऐप पर भी उनको जन्म प्रमाण पत्र की प्रति भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल आधार कार्ड के आधार पर ही जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। लेकिन अगर किसी के पास आधार कार्ड न हो तो वोटर कार्ड व ड्राइविंग लाइसैंस देख कर भी जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!