Mughal Road Update: मुगल रोड पर फिर हुआ हिमस्खलन, बर्फ हटाने का काम इतने दिनों के लिए लटका

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 May, 2024 01:49 PM

mughal road update avalanche again on mughal road

मुगल रोड से बर्फ हटाने की काम में दो दिन या इससे ज्यादा समय लगा सकता है

पुंछ: पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड  को लेकर नया अपडेट आया है। बता दें कि मुगल रोड पर बर्फ व भूस्खलन का मलबा हटाने का काम जोर- शोर से चल रहा है। मुगल रोड को लेकर अधिकारियों ने कल यह जानकारी दी थी कि दो दिन तक मार्ग को खोला जा सकता है, लेकिन अभी इस बारे में नई खबर सामने आई है। आज एक बार फिर मुगल रोड पर 40 किलोमीटर क्षेत्र में भारी हिमस्खलन हो गया है, जिसके चलते मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम प्रभावित हुआ है। मुगल रोड से बर्फ हटाने के अभियान की देखरेख कर रहे पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग पुंछ के अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मोहम्मद तारिक खान का कहना है कि जिस प्रकार ताजा एवलांच आया है इसके चलते अब हमें मुगल रोड से बर्फ हटाने की काम में दो दिन या इससे ज्यादा समय लगा सकता है क्योंकि आज भारी मात्रा में बर्फ सड़क पर आ गई है। जिसके चलते नए सिरे से अभियान शुरू करना पड़ा है।

ये भी पढ़ेंः J&K Weather Update: प्रदेश में जानें क्या है मौसम का हाल, इस दिन होगी बारिश

गौरतलब है कि  पिछले 10 दिनों से भारी बर्फबारी और  हिमस्खलन के चलते यातायात के बंद पड़ा है। जबकि पीडबलयडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग पुंछ की तरफ से लगातार मुगल रोड से हिमस्खलन का मलबा हटाने का काम अंजाम दिया जा रहा है।  
 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!