Edited By Neetu Bala, Updated: 03 May, 2024 01:25 PM

मौसम विभाग के अनुसार 6 व 7 मई को कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर : पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है। दो दिनों से तापमान में कुछ बढ़ौतरी देखी गई थी, लेकिन शुक्रवार यानी आज जम्मू-कश्मीर में हल्की धूप के बीच फिर से बादल छा गए हैं। श्रीनगर के मौसम विज्ञान के अनुसार 3 मई की शाम से मौसम बदलने की सम्भावना है। इसके बाद 4 मई तक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Jammu : बेमौसमी बारिश से किसान परेशान, बंपर पैदावार के बाद भी नहीं हो रही कटाई
साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 6 व 7 मई को कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मैदानी इलाकों जम्मू, कठुआ, उधमपुर, सांबा में भी बादल छाए हुए हैं। अगर कश्मीर की बात करें तो घाटी के श्रीनगर, गुलमर्ग सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम फिर से बदल रहा है। कश्मीर में ठंड का अहसास बना हुआ है।