महबूबा मुफ्ती वैचारिक दिवालियापन की ​शिकार : Tarun Chugh

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Nov, 2024 04:34 PM

mehbooba mufti is a victim of ideological bankruptcy tarun chugh

चुघ ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि पी.डी.पी. की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती वैचारिक दिवालियापन की ​शिकार हैं। जम्मू पहुंचे तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा नेताओं से बैठक में महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान को बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि देश में ऐसी कोई योजना नहीं है जो किसी विशेष धर्म, समूह या जाति के लिए हो।

ये भी पढ़ें:  Mata Vaisho devi जाने वालों के लिए Good News, भक्तों को मिलेगी एक और नई सुविधा

चुघ ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की तेज गति से हो रही प्रगति को देख रही है और इसका लोहा मान रही है।

महबूबा मुफ्ती और पी.डी.पी. को जम्मू-कश्मीर की जनता द्वारा लगातार नकारा जा रहा है और इसी निराशा और बार-बार मिल रही असफलताओं के कारण वह बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।

इस अवसर पर चुघ ने सदस्यता अ​भियान में अब तक जम्मू-कश्मीर में हुई प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही सदस्यता अ​भियान को और अ​धिक प्रभावी और ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए रणनीति पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढे़ंः  Breaking News: Jammu kashmir के Doda में बड़ी घटना, नदी में गिरी सवारियों से भरी कार

कार्यकर्ताओं को संबो​धित करते हुए चुघ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। अब तक पूरे देश में 11 करोड़ 50 लाख से अ​धिक सदस्य भाजपा परिवार से जुड़ चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में 2 लाख 57 हजार से अ​धिक भाजपा के नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। चुघ ने कहा कि पाकिस्तान सम​र्थित आतंकवाद का समूल नाश होकर रहेगा। हम जीरो टालौंस की नीति पर आतंकवाद को जड़ से खत्म कर रहे हैं। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्कल्याणकारी समावेशी और सर्वांगीन विकास की योजनाओं का ​लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह मन्हास, विपक्ष के नेता एवं महासचिव सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष असीम गुप्ता, सदस्यता अभियान के संयोजक मुनीश खजूरिया आदि भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

95/9

14.0

Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru are 95 for 9

RR 6.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!