Edited By Kamini, Updated: 25 Nov, 2025 05:57 PM

SDM कंगन की देखरेख में कई जगहों पर तोड़-फोड़ की ड्राइव पहले से ही चल रही है।”
गंदरबल (मीर आफताब): सेंट्रल कश्मीर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, गंदरबल के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर सतरीना कंगन में बड़ी तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई करते हुए कई कब्ज़े हटाए।
इरिगेशन और फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट ने गंदेरबल में नाला सिंध के किनारे कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज की जांच तेज कर दी है, जब चीफ इंजीनियर इरिगेशन और फ्लड कंट्रोल कश्मीर, शौकत हुसैन ने पानी के रास्ते के पास चल रहे नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लिया। चीफ इंजीनियर ने अपने बयान में कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने नाले के दोनों तरफ 100 मीटर के अंदर किसी भी कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी भी व्यक्ति या एजेंसी को कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

चीफ इंजीनियर ने कहा कि फील्ड से इनपुट मिलने के बाद, उन्होंने गंदेरबल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल, नदीम मट्टू से तटबंधों के किनारे गैर-कानूनी स्ट्रक्चर और चल रही एक्टिविटी के बारे में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी। “एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मुझे बताया कि रूरल डेवलपमेंट और रेवेन्यू समेत कई डिपार्टमेंट ऐसे कामों को रोकने के लिए कोऑर्डिनेट कर रहे हैं और SDM कंगन की देखरेख में कई जगहों पर तोड़-फोड़ की ड्राइव पहले से ही चल रही है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here