Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Sep, 2024 10:17 AM
सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 2 दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं।
परगवाल(रोहित मिश्रा): परगवाल के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 2 दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसी के चलते रोष प्रगट करते हुए निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार निवासियों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ मुख्य बाजार परगवाल में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि 2 दिन से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है लेकिन बिजली विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हैं। उनके द्वारा बिजली विभाग का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज दोपहर तक ट्रांसफॉर्मर नहीं पहुंचा तो इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। उन्होंने यह भी बताया कि बार-बार पुराने ट्रांसफॉर्मर लगाए जाते हैं जो कि जल्दी ही खराब हो जाते हैं या सड़ जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here