Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Mar, 2025 12:54 PM

इस अभियान के बाद लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
पुलवामा(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वागम के निवासियों को बड़ी राहत देते हुए वन्यजीव अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया। इस अभियान ने जंगली जानवर की मौजूदगी के कारण समुदाय में फैली चिंता को खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ेंः J-K : हंगामे भरा रहा आज का Assembly Session, स्पीकर ने इतने दिनों तक स्थगित की कार्यवाही
एक अधिकारी ने सफलतापूर्वक पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वागम इलाके में तेंदुआ देखा गया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि उनकी टीम ने निवासियों के साथ मिलकर उसे जिंदा पकड़ लिया जिससे जानवर और लोगों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। यह अभियान सावधानीपूर्वक चलाया गया जिसमें किसी को नुकसान पहुंचाए बिना तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ना प्राथमिकता थी।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सील किया Jammu का यह इलाका
पकड़े जाने के बाद अधिकारी ने अगले कदमों के बारे में विस्तार से बताया। पकड़े गए तेंदुए को दाचीगाम वन्यजीव अभयारण्य में ले जाया जाएगा जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। इस स्थानांतरण का उद्देश्य पशु को मानव बस्तियों से दूर उपयुक्त वातावरण में पुनः एकीकृत करना है, जिससे संभावित संघर्षों में कमी आएगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : विधानसभा में गूंजा PHE डेलीवजेरों का मुद्दा, हुआ जबरदस्त हंगामा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here