Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Dec, 2024 02:20 PM
दूसरे दिन ही तारकोल उखड़ना शुरू हो गई यह चिंता का विषय है। इसको लेकर लोगों में संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष है।
बसोहली : बसोहली रानी तालाब के नजदीक सड़क पर बिछाई तारकोल कुछ जगहों से उखड़ी गई है, जिसको लेकर लोगों ने गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठाए हैं।
वरिंदर शर्मा, अमित मेहरा, अमरीश शर्मा, अमित साध, रमेश एवं अन्य लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को रामलीला मैदान के पास से बसोहली बस अड्डे की तरफ तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। रानी तालाब के नजदीक बिछाई गई तारकोल कुछ हिस्सों से उखड़ना शुरू हो गई। दूसरे दिन ही तारकोल उखड़ना शुरू हो गई यह चिंता का विषय है। इसको लेकर लोगों में संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष है।
ये भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर में लोगों को मिलेगा रोजगार, बनने जा रहा करोड़ों के खर्च का Tourist Place
लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि यहां पर तारकोल उखड़ना शुरु हो गई है, वहां पर फिर से बेहतर और उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तारकोल बिछाई जाए। इसके अलावा वहां पर पानी की पाइपलाइन लीकेज हो रही थी उसको भी दुरुस्त करने की मांग उठाई क्योंकि पानी की लीकेज होने से सड़क को भी नुक्सान की संभावना रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन को ठीक किया जाए।
लोक निर्माण विभाग के जे.ई. कनव बाली से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि जहां पर तारकोल नहीं बिछाई होगी वहां पर बिछा दी जाएगी। यहां से तारकोल उखड़ी नहीं है सैटिंग सही नहीं होने के कारण विभाग की टीम द्वारा खुद उखाड़ा गया है। जल्द ही पानी की पाइपों से होने वाली लीकेज को ठीक करवा दिया जाएगा। टीम के साथ मौके पर जाकर लीकेज पाइपों को ठीक करवा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here