Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 07:27 PM

सज्जाद लोन ने कहा कि जिन लोगों के हाथ खून से सने हैं, वे आवाम को फिर सब्ज बाग दिखा रहे हैं
श्रीनगर/जम्मू : उत्तरी कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए अलगाववादी विचारधारा छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए पीपुल्स कांफ्रैस के प्रधान सज्जाद लोन ने बुधवार को नामांकन भरा। बारामूला में बारिश से उपजे हालात को देखते हुए बड़े ही सरल ढंग से सज्जाद लोन ने बिना किसी शोरशराबे के नामांकन पत्र भरा। सज्जाद लोन की पूर्व मुख्यमंत्री नैशनल कांफ्रैस उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला, पी.डी.पी. के फैयाज अहमद मीर और जेल में बंद इंजीनियर राशिद से टक्कर होगी।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Kathua के इस इलाके में मिला पाकिस्तानी गुबारा, मचा हड़कंप
कुछ समर्थकों के साथ सज्जाद लोन ने बारामूला लोकसभा सीट के लिए जिला चुनाव अधिकारी मिंगा शेरपा के समक्ष उम्मीदवार का पर्चा दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सज्जाद लोन ने कहा कि जिन लोगों के हाथ खून से सने हैं, वे आवाम को फिर सब्ज बाग दिखा रहे हैं कि उनका लोकसभा में प्रतिनिधित्व करेंगे। नैकां का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि पोटा, बेकसूरों की हत्याएं और तीन सासंदों की मौजूदगी में 370 और 35 ए को हटा दिया गया।
सज्जाद लोन ने कहा कि अगर इंडिया एलायंस घोषणा करता है कि 370, 35ए और आंतरिक स्वायत्ता को बहाल कर दिया जाएगा तो वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे।