Edited By Subhash Kapoor, Updated: 16 Jan, 2025 11:59 PM
अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए, जम्मू पुलिस ने PP मनवाल के क्षेत्राधिकार में 23 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
जम्मू : अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए, जम्मू पुलिस ने PP मनवाल के क्षेत्राधिकार में 23 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
PP मनवाल की पुलिस पार्टी ने IC PP मनवाल के नेतृत्व में एक व्यक्ति, कमल सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी काठर मनवाल को पकड़ा और उसकी गिरफ्तारी के बाद 23 बोतलें JK देसी व्हिस्की (13 बोतलें 750 मिली लीटर की, 10 बोतलें 180 मिली लीटर की) बरामद कीं। इस संबंध में, संबंधित धारा के तहत मामला थाना झज्जर कोटली में दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। वहीं जनता ने पुलिस द्वारा तस्कर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की सराहना की है।