Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jan, 2025 06:54 PM
घगवाल पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 19 पशुओं को मुक्त करवाया है।
सांबा (अजय): जिला पुलिस सांबा ने पुलिस स्टेशन सांबा में दर्ज एक चोरी के मामले को सुलझा लिया है, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की नकदी बरामद की है। जानकारी अनुसार संजय गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश निवासी चक मंगा, सांबा ने अपने गोदाम से 18000 रुपए की नकदी चोरी होने के संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस स्टेशन सांबा में एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू हुई।
ये भी पढ़ेंः J&K: अब... 6 इंच का हथियार' ढूंढेगा आतंकियों का सटीक ठिकाना
जांच के दौरान थाना प्रभारी सांबा संदीप चाढ़क के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और सावधानीपूर्वक जांच के बाद आरोपी मिथलेश सिंह पुत्र मथु सिंह निवासी पीपर पांती बिहार मौजूदा समय सांबा को गिरफ्तार कर लिया और लगातार पूछताछ करने पर अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की नकदी बरामद कर ली गई।
ये भी पढ़ें : पूर्व सैनिकों को मिलेगी विशेष Medical मदद, रक्षामंत्री Rajnath Singh ने कर दी बड़ी घोषणा
वहीं विजयपुर पुलिस ने ड्रग तस्करों/तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए, पुलिस स्टेशन विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5000 की नकदी के साथ लगभग 5.05 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया है। वहीं घगवाल पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 19 पशुओं को मुक्त करवाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here