जम्मू-कश्मीर DGP का सीमावर्ती इलाकों का दौरा, सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 May, 2025 10:13 PM

jammu and kashmir dgp visits border areas

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात (आईपीएस) ने आज जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।

जम्मू (मुकेश/तनवीर सिंह) : जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात (आईपीएस) ने आज जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ जम्मू-श्रीनगर रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा (आईपीएस), एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह (जेकेपीएस) और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

डीजीपी ने अपने दौरे की शुरुआत आरएस पुरा सेक्टर से की, जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने ऑक्ट्रोई (सुचेतगढ़), खरकोला और सीमा पुलिस पोस्ट बासपुर बंगला और आगरा चक का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सीमा पुलिस स्टेशन कनाचक और बीपीपी सांडवान का भी निरीक्षण किया।

PunjabKesari

डीजीपी ने हाल ही में भारत-पाक संघर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने जवानों के साहस और तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सक्रिय प्रयासों से सीमावर्ती गांवों के लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिससे कई कीमती जानें बचाई जा सकीं।

इसके साथ ही, डीजीपी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों से भी बातचीत की और उनकी कुर्बानियों, साहस और दृढ़ता को सलाम किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सीमाओं की सुरक्षा में अद्भुत योगदान दिया है और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, डीजीपी नलिन प्रभात ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया। उनका यह दौरा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा और जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!