Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jul, 2024 05:46 PM
खेत में काम करते किसान तेहत्र सिंह ने सुरंग के आकार में गड्ढा देखा तो तुरंत सुरक्षाबलों को सूचना दी
कठुआ ( लोकेश ) : सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के चलते बीएसएफ व पुलिस आईबी से जुड़े क्षेत्रों में घुसपैठियों और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी है। कठुआ जिला के अंतर्राष्ट्रीय सीमा के छन्न लाल दीन के ठंगली गांव के पास संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची व जांच शुरू कर दी। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
ये भी पढे़ं : Srinagar में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 25 साल का टूटा रिकोर्ड, इतने डिग्री पहुंचा तापमान
गौरतलब है कि खेत में काम करते किसान तेहत्र सिंह ने सुरंग के आकार में गड्ढा देखा तो तुरंत सुरक्षाबलों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर एसएसपी कठुआ और बीएसएफ के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्डे को और गहरा किया जिसके बाद पता चला कि यह जमीन पानी की वजह से धंस गई है।