Jammu में लूट का खौफनाक Video, मदद के लिए चिल्लाती रही महिला, देखें...
Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jun, 2025 02:23 PM

मौके पर महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू में लूट-पाट व चोरी की वारदातों ने लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुशकिल कर दिया है। जम्मू के दुर्गा नगर से ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है जहां पर दो युवकों ने दिन-दिहाड़े स्कूटी सवार महिला को रोककर उसे लूट का शिकार बनाया। पहले तो लुटेरों ने महिला से बहाने से रास्ता पूछा फिर उसके बाद उसके गले में से चैन खींच ली । मौके पर महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली और लुटेरे चेन खींच कर भाग गए।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

