Edited By Kamini, Updated: 12 Aug, 2025 11:21 AM

मानसून के चलते लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
राजौरी/पुंछ (अमित शर्मा, धनुज) : मानसून के चलते लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं कल शाम से राजौरी जिले में हो रही बारिश के चलते स्कूल और कॉलेजों को लेकर बड़ी फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण राजौरी के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिए गए हैं। एजुकेशन ऑफिसर की तरफ से सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ नदी नालो के आसपास रहने वाले लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया क्योंकि बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
वहीं मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए पुंछ में सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। पुंछ के योग्य उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार, एहतियात के तौर पर जिला पुंछ के सभी स्कूल (सरकारी/निजी) आज 12 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here