Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Sep, 2024 12:58 PM
रिश्वत की शिकायत दर्ज होने के बाद तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।
जम्मू डेस्क: जम्मू के कठुआ प्रशासन ने रिश्वत के मामलों पर नकेल कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर पीड़ित किसी भी रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : J&K पुलिस और पंजाब पुलिस की हुई Meeting, इन मुद्दों पर बनी Strategy
जानकारी के अनुसार कठुआ प्रशासन ने रिश्वत की शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 01922 232300 जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी उनसे रिश्वत की मांग करता है तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने लोगों को रिश्वत के मामले में शिकायत दर्ज करवाने की अपील की ताकि ऐसे मामलों को नकेल कसी जा सके और लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें : J-K विधानसभा चुनाव : Congress पार्टी पर मंडरा रहा खतरा, वोट बैंक पर पड़ सकता है असर
वहीं इन रिश्वत की शिकायतों का निपटारा खुद डी.सी. कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास करेंगे। इसके लिए डी.सी. दफ्तर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। अगर किसी को रिश्वत संबंधी शिकायत दर्ज करवानी है तो वह ऊपर दिए गए नंबर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here