Edited By VANSH Sharma, Updated: 24 Aug, 2025 05:33 PM

नगर निगम ने सभी नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
जम्मू (तनवीर सिंह): आज सुबह हुई तेज बारिश ने जम्मू शहर की हालत खराब कर दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती थी। इसी के चलते आज जम्मू के कई इलाकों में पानी भर गया। कनाल रोड और वार्ड नंबर 67 की कालिका कॉलोनी, लोअर मुट्ठी की गलियों और सड़कों में पानी भर गया और कई घरों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि वे स्विमिंग पूल जैसी स्थिति में पहुंच गए।
जम्मू नगर निगम के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव ने बारिश के बाद कई प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गंग्याल, डिगियाना, गांधीनगर, कालिका कॉलोनी, बहू फोर्ट, जानीपुर, रूपनगर, चिनोर, बंटल तालाब, तालाब तिल्लो, भगवती नगर और अन्य निचले इलाकों में पानी और नुकसान की स्थिति का जायजा लिया।
नगर निगम ने नागरिकों को पानी भरे इलाकों और प्रभावित रास्तों से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
- डीवाटरिंग के लिए: 9419027458, 9469300005, 9419156769
- गिरे हुए पेड़ों के लिए: 9419220844
नगर निगम ने सभी नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here