Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jun, 2024 04:33 PM

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन मंदिर को नहीं बचाया जा सका।
गुलमर्ग ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में एक पहाड़ी पर स्थित मंदिर में बुधवार सुबह आग लग गई, अधिकारियों ने यहां बताया कि भोर से पहले शिव मंदिर में आग लग गई, जिसे रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन मंदिर को नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसे कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है, जिसमें "आप की कसम" का हिट गाना 'जय जय शिव शंकर' भी शामिल हैं।