Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Jul, 2024 02:11 PM
उनके सहयोग के बिना वह यह गोरखधंधा नहीं चला सकता था।
जम्मू: हाल ही में सतवारी पुलिस द्वारा फर्जी गन लाइसेंस के मामले का भंडाफोड़ कर आरोपी गन हाउस के मालिक की इमारत से सैंकड़ों लाइसेंस बरामद किए गए थे। मामले की जांच के बाद रविवार को पुलिस द्वारा की गई पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गाडी गढ़ में एक व्यक्ति गन हाउस की आड़ में फर्जी गन लाइसेंस का गोरखधंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गाडी पुलिस ने आरोपी के घर के समीप स्थित नव निर्मित इमारत में छापेमारी कर 150 के करीब लाइसेंस और दस्तावेज बरामद किए थे। लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच में पता चला कि लगभग 417 लाइसेंस फर्जी हैं।
यह भी पढ़ें : Park में नहा रहे युवक को दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान तीर्थ सिंह उर्फ टोनी पुत्र सुरेन्द्र निवासी कर्णबाग के रूप में की गई है। आरोपी पहले सेना में कार्यरत था और कार्यकाल से पहले सेवानिवृत होने के बाद उसने गन हाउस खोला, जिसकी आड़ में वह फर्जी गन लाइसेंस बनाता था। उसकी संपत्ति की जांच करने पर पता चला कि उसकी संपत्ति आय के सोत्र से कई गुणा अधिक है, जो एक गहन जांच का विषय है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के तार कई सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ भी जुड़े हुए हैं। उनके सहयोग के बिना वह यह गोरखधंधा नहीं चला सकता था। आरोपी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।