Edited By Subhash Kapoor, Updated: 14 Jan, 2025 08:06 PM
सोपोर में भीषण आग लगने से आवासीय मकान जल कर खाक होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित सोपोर शहर के दोबाग गांव में एक मंजिला आवासीय घर में देर शाम भीषण आग लगने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
बारामूला (रिजवान मीर) : सोपोर में भीषण आग लगने से एक आवासीय मकान के जल कर खाक होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित सोपोर शहर के दोबाग गांव में एक मंजिला आवासीय घर में देर शाम भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई तथा घर कुछ ही समय में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सोपोर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन हादसे में सोपोर के डौबाग निवासी बशीर अहमद खुरू का घर अग्निशमन कर्मियों, पुलिस और स्थानीय निवासियों के ठोस प्रयासों के बावजूद आग की चपेट में आ गया। हालांकि बचाव दल आग पर काबू पाने और इसे आगे फैलने से रोकने में कामयाब रहे, लेकिन संपत्ति पूरी तरह से नष्ट हो गई, जिसके परिणामस्वरूप लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के दौरान कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग लगने का कारण पता नहीं चला है, फिलहाल घटना को लेकर जांच जारी है।