Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jul, 2025 07:48 PM

इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे दिग्वार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
विशेष रूप से वार्षिक श्री बुड्डा अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया है। इस यात्रा में देशभर से श्रद्धालु पुंछ की मंडी तहसील स्थित प्राचीन बुड्डा अमरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) पुंछ मोहन शर्मा ने बुधवार को विशेष दस्ते के साथ यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने न केवल यात्रा मार्ग पर लगे सुरक्षा नाकों का दौरा किया, बल्कि टीम के साथ मिलकर ऊपरी जंगल क्षेत्रों में विशेष तलाशी अभियान भी चलाया।
ये भी पढ़ेंः J&K: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को जोरदार झटका, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की बारीकी से तलाशी ली, जिसमें जंगल, नाले और प्राकृतिक सुरंगें भी शामिल थीं। तलाशी के बाद एएसपी शर्मा ने तैनात जवानों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि श्री बुड्डा अमरनाथ यात्रा पहले से ही संवेदनशील मानी जाती है, और इसी वजह से यात्रा आरंभ होने से पहले ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। लेकिन बुधवार की इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here