Edited By VANSH Sharma, Updated: 24 May, 2025 03:32 PM

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस मामले में दखल देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
श्रीनगर (मीर आफताब): श्रीनगर के पारस हॉस्पिटल में आज उस समय हंगामा हो गया जब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके से ताल्लुक रखने वाले एक परिवार ने हॉस्पिटल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उनके 34 वर्षीय रिश्तेदार वसीम अहमद पठान की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है।
परिजनों ने बताया कि वसीम, जो बिलाल कॉलोनी पंपोर का रहने वाला था, को आठ दिन पहले आंतों के संक्रमण के इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उसकी शनिवार सुबह मौत हो गई।
परिवार का कहना है कि वसीम की कुछ दिन पहले सिस्ट की सर्जरी हुई थी और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन अगले ही दिन उसे फिर से पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे दोबारा हॉस्पिटल लाया गया।

वसीम के भाई ने बताया कि डॉक्टरों ने पहली सर्जरी में गलती से उसकी आंत को नुकसान पहुंचा दिया था, जिसके कारण उसे दोबारा ऑपरेशन करना पड़ा। इसी लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज के लिए 2.5 लाख रुपये लिए, लेकिन फिर भी सही इलाज नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले को सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि "हत्या" करार दिया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस मामले में दखल देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से भी अपील की कि इस मामले की तुरंत जांच कर उचित कदम उठाया जाए। इस बीच, पारस हॉस्पिटल प्रशासन से संपर्क नहीं हो सका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here