शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग का शिकंजा, भारी मात्रा में लाहन के साथ 1 काबू

Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 03:09 PM

excise team seized 20 liters of country liquor and huge quantity of lahan

आबकारी टीम ने सब-डिवीजन नौशेरा और राजौरी में पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की है।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : चुनावों के चलते अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है। अकसर देखा गया है कि मतदाताओं के वोटों के खरीदने के लिए लोगों के घर तक शराब को परोसा जाता है। ऐसे में अवैध शराब की बिक्री के खतरे पर अंकुश लगाने के लिए, आबकारी टीम ने सब-डिवीजन नौशेरा और राजौरी में पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की है।

ये भी पढ़ेंः Baramulla: उरी-बारामूला में भारी भूस्खलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी

जानकारी के अनुसार नोनियाल, गोहरा वन क्षेत्रों में तलाशी के दौरान 20 लीटर अवैध शराब और 2400 किलोग्राम लाहन बरामद की गई है व मौके पर वहां काम कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। राजौरी क्षेत्र में अवैध आबकारी टीम द्वारा शराब की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है। ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर के आबकारी आयुक्त श्री पंकज कुमार (जेकेएएस) और उप-आबकारी आयुक्त कार्यकारी श्रीमती कुसुम शर्मा (जेकेएएस) के निर्देश पर व ईटीओ राजौरी पुंछ नरिंदर सिंह अंटाल की देखरेख में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम द्वारा की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!