Breaking : Jammu-Kashmir में प्रवेश हुआ महंगा, श्री अमरनाथ यात्रा से पहले बढ़े Toll Plaza के रेट

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jun, 2024 05:00 PM

entry into jammu kashmir has become expensive toll plaza rates

सोमवार से जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर टोल से गुजरने वाली जीप, कार, वैन व लाइट मोटर व्हीकल को 135 रुपए चुकाने होंगे

जम्मू-कश्मीर : श्री अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले प्रदेश में दाखिल होने वाले वाहनों के लिए टोल प्लाजा का रेट बढ़ा दिया गाया है। जानकारी के अनुसार अब सोमवार से जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर टोल से गुजरने वाली जीप, कार, वैन व लाइट मोटर व्हीकल को 135 रुपए चुकाने होंगे व 24 घंटे में ही वापसी यात्रा के लिए 195 रुपए का भुगतान करना होगा। रविवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले इन वाहनों से 130 रुपए वसूले जा रहे थे। जबकि अब इसमें 5 रुपए और चुकाने होंगे। जबकि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले लोगों के लिए 290 रुपए का मासिक पास निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  Akhnoor: पारदा कलां पंचायत में विकास के दावे खोखले,  पक्की गलियों के इंतजार में लोग

हल्के वाणिज्यिक वाहनों, हल्के माल ढुलाई वाले वाहन और मिनी बसों को 210 रुपए और 315 रुपए का भुगतान कर रहे थे। नई दरों में इसमें कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है। टू एक्सल वाली बसों व ट्रकों को एकल और वापसी यात्रा के लिए अब 440 रुपए और 660 रुपए वसूले जाएंगे। थ्री-एक्सल वाणिज्यिक वाहनों को अब 480 रुपए और 720 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। एच.सी.एम., ई.एम.ई. और एम.ए.वी. के साथ चार-एक्सल वाणिज्यिक वाहनों के लिए 695 रुपए और 1035 रुपए चुकाने होंगे, जबकि बड़े आकार के वाहनों को एकल और वापसी यात्रा पर 845 और 1265 रुपए का भुगतान करना होगा।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!