Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 May, 2025 05:28 PM

नई उम्मीद के साथ अपना जीवन दोबारा शुरू कर सकें।
कुपवाड़ा (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने तंगधार के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने गहरे दर्द के बीच अदम्य साहस का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इन लोगों का हौसला बेहद प्रेरणादायक है। सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनकी तकलीफें नजरअंदाज नहीं की जाएंगी और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी, ताकि वे सम्मान और नई उम्मीद के साथ अपना जीवन दोबारा शुरू कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here