By-Election Results: PDP ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, NC का टूटा रिकॉर्ड

Edited By VANSH Sharma, Updated: 14 Nov, 2025 04:44 PM

by election results pdp registers historic victory nc s broken record

यह जीत पीडीपी के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी अब तक बडगाम में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।

श्रीनगर (मीर आफताब): पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने बडगाम विधानसभा सीट पर पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस सीट पर दशकों से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का दबदबा रहा था, जिसे पीडीपी ने इस उपचुनाव में तोड़ दिया।

पीडीपी के उम्मीदवार आगा सैयद मुनतज़िर मेहदी ने 4,496 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। यह जीत पीडीपी के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी अब तक बडगाम में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।

PunjabKesari

उपचुनाव क्यों हुआ?

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल और बडगाम दोनों सीटें जीती थीं। बाद में उन्होंने गांदरबल सीट बरकरार रखी, जिसके कारण बडगाम सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव कराना पड़ा।

एनसी की कमज़ोर मुहिम का असर

हालांकि बडगाम को एनसी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार पार्टी का प्रचार अभियान कमजोर दिखाई दिया। एनसी के वरिष्ठ नेता और सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, जिनका इलाके में बड़ा प्रभाव माना जाता है, उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इससे एनसी के पारंपरिक वोटरों में बिखराव हुआ और इसका सीधा लाभ पीडीपी को मिला।

पीडीपी को मिला बड़ा प्रोत्साहन

विधानसभा में पीडीपी की अब तक सिर्फ तीन सीटें थीं। इस जीत के बाद पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी, जिससे सदन में उसकी आवाज और मजबूत होगी।

बडगाम का चुनावी इतिहास

  • 2024: उमर अब्दुल्ला (एनसी) ने मुनतज़िर मेहदी (पीडीपी) को 18,485 वोटों से हराया
  • 2014, 2008, 2002: आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी (एनसी) लगातार जीते
  • 1996: सैयद ग़ुलाम हुसैन गीलानी (एनसी) जीते

पीडीपी की यह जीत केंद्रीय कश्मीर में बदलते राजनीतिक माहौल का संकेत मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व अब इस बढ़त को अगले राजनीतिक चरण में भुनाने की तैयारियों में जुट गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!