Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Nov, 2024 03:12 PM
इस ब्लास्ट के बाद मौके पर भगदड़ मच गई व सभी लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : अभी-अभी श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड विस्फोट होने की खबर सामने आई है। इस ब्लास्ट के बाद मौके पर भगदड़ मच गई व सभी लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि इस ब्लॉस्ट में कम से कम 6 नागरिक घायल हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
संडे मार्केट या साप्ताहिक पिस्सू बाजार में भारी भीड़ देखी जाती है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग सर्दियों की खरीदारी के लिए बाजार आते हैं। इस बीच, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर BJP के प्रदेश अध्यक्ष, Ravinder Raina को मिली ये जिम्मेदारी
एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने टीआरसी क्रॉसिंग पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जो निशाना चूक गया और सड़क पर फट गया, जिससे छह नागरिक घायल हो गए। एसएमएचएस के अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पांच घायलों को वहां लाया गया और सभी की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें: J&K: Train में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी ! केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी ये ट्रेन सेवा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here