Breaking News: Poonch में नियंत्रण रेखा के पास हुआ Blast, मची भगदड़
Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Aug, 2024 07:03 PM
इस विस्फोट में एक सैनिक और दो पोर्टर घायल हो गए हैं। इससे मौके पर भगदड़ मच गई और जवानों को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ जिले के मंडी इलाके में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को माइन विस्फोट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक सैनिक और दो पोर्टर घायल हो गए हैं। इससे मौके पर भगदड़ मच गई और जवानों को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः J&K: अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया गया
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में टेकरी पोस्ट के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माइन विस्फोट हुआ, जिसमें एक सैनिक और दो पोर्टर घायल हो गए। घायलों में हवलदार इंद्रजीत सिंह, बी शकील हुसैन (पोर्टर) और नीरज चौधरी (पोर्टर) को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: J&K: घने जंगलों में छिपे हैं आतंकी, सैन्य कमांडर ने आतंकवाद विरोधी अभियानों का लिया जायजा