जम्मू जाने वाली ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर, कई हुई कैंसल तो कइयों का हुआ रूट डायवर्ट

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2024 04:30 PM

big news regarding trains going to jammu many canceled and many diverted

जम्मू पहुंचने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है।

जम्मू-कश्मीर: किसान जात्याबंदियों का शंभू में रेल ट्रैक पर आंदोलन आज चौथे दिन पहुंच गया। जिस कारण फिरोजपुर मंडल की जम्मू पहुंचने वाली करीब 70 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। किसान आंदोलन के चलते प्रभावित हुई ट्रेनों के बारे में जब हमने जम्मू जोन के डीटीएम प्रतीक श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है जोकि 5 से 6 घंटे देरी से पहुंच रही हैं, जिससे श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु और जम्मू पहुंचने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं, जबकि करीब तीन से चार ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। यात्रियों से यह कहा जा रहा है कि अगर आप जम्मू या फिर श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे हैं तो पहले ऑनलाइन चैक कर ले की ट्रेनों का क्या स्टेटस है तभी अपने घर से निकलें क्योंकि किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों को डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Jammu News:मुख्यालय जम्मू में पहुंचे भाजपा नेता, मतदाताओं को कही ये बात

श्रदालुओं ने बताई आपबीती

जम्मू पहुंचने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। श्री माता वैष्णो देवी पहुंचने वाले श्रद्धालु बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। एक ट्रेन देरी से पहुंचने के कारण दूसरी ट्रेन लेने के लिए उनको घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जम्मू पहुंचने वाली ट्रेन भी देरी से चल रही है, दिल्ली से जम्मू पहुंचे एक महिला यात्री ने बताया कि हमारी ट्रेन करीब 7:30 पहुंचती थी, लेकिन 5 घंटे देरी से पहुंची है हालांकि जगह-जगह रुकने के कारण हम लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए थे वहीं पंजाब से आए यात्रियों का कहना है कि वह लोग माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन ट्रेनों की देरी होने से हमें कुछ सूझ नहीं रहा है, वहीं जालंधर से आए एक परिवार का कहना है कि हम छोटे बच्चों के साथ श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए चले थे। एक ट्रेन से जम्मू पहुंचे हैं जो कि पहले से ही देरी से यहां पहुंची है और अब आगे की ट्रेन के लिए हमें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!