Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Feb, 2025 06:45 PM
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा युवकों को जम्मू लाया जा रहा है
जम्मू डेस्क ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में सुमित जंडियाल उर्फ गिटारू पर गोली चला कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था और इनको पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बना कर अलग-अलग जगहों पर भेजा था, जिसमें एक टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ये युवक स्थानीय अपराध गतिविधियों में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा युवकों को जम्मू लाया जा रहा है जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी और उनके द्वारा किए गए अपराधों के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके।
ये भी पढे़ंः कैंसर रोगियों के लिए Good News,अब... जम्मू-कश्मीर के इस अस्पताल में होगा पूरा इलाज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here