Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 07:06 PM
चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की सुरनकोट तहसील में सोमवार को पुलिस द्वारा पशु तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए 8 बेजुबानों को तस्करों के पंजे से मुक्त करवाया गया है। वाहन का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ंः Kulgam मुठभेड़ को लेकर Press Conference,मारे गए आतंकवादियों की बताई पहचान
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी पुंछ युगल मिन्हास के दिशा-निर्देश पर पुलिस द्वारा नाका लगाकर जांच की जा रही थी। वाहन नंबर जेके14एफ़ 0793 को आते देख पुलिस को शक हुआ और उसे रुकने के लिए कहा। जिसके बाद वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़ वहां से फरार हो गया। जब पुलिस के दल ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 8 पशु मिले, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और वाहन को जब्त कर थाने पहुंचाया। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा सुरनकोट थाने में एफआईआर नंबर 165/2024 अंडर सेक्शन 223बीएनए 11 पीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जबकि वाहन चालक को पकड़ने हेतु अभियान तेज कर दिया गया है।