Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Aug, 2024 07:14 PM
इस रूट मार्च में जम्मू-कश्मीर पुलिस, आई.आर.पी., एसओजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत कई सुरक्षा बल शामिल थे।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : सुरक्षा बलों को बेहतर तरीके से क्षेत्र से परिचित कराने और मजबूत तालमेल सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को राजौरी शहर और उसके आसपास के एरिया में डोमिनेशन रूट मार्च निकाला गया।
ये भी पढ़ें ः सेवानिवृत्त SSP मोहन लाल ने इस पार्टी का थामा दामन, कई अन्य भी हुए शामिल
जिला पुलिस कार्यालय राजौरी की देखरेख में आयोजित इस रूट मार्च में जम्मू-कश्मीर पुलिस, आई.आर.पी., एसओजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत कई सुरक्षा बल शामिल थे।
यह मार्च जिला पुलिस लाइन राजौरी से शुरू हुआ और शहर और उसके आसपास के विभिन्न इलाकों से होते हुए डीपीएल में समाप्त हुआ। डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह, डीएम राजौरी अभिषेक शर्मा और एसएसपी राजौरी रणदीप कुमार के नेतृत्व में रूट मार्च का नेतृत्व किया गया। यह मार्च क्षेत्र में काम कर रहे सुरक्षा बलों को उचित क्षेत्र से परिचित कराने के अलावा अंतर-बल समन्वय को और मजबूत करने की पहल के लिए निकाला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here