Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jun, 2024 06:28 PM
प्राचीन शिव मंदिर और संत आश्रम बैराम गल्ला मंदिर वार्षिक यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में पीर पांचाल की तलहटी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और संत आश्रम बैराम गल्ला मंदिर वार्षिक यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पुंछ, राजौरी, जम्मू के अलावा बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में आए सभी समुदायों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया और दर्शन पूजन के उपरांत भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत बाबा मोहन भारती सहित अधिकतर श्रद्धालुओं ने बैराम गल्ला मंदिर तक सड़क एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी पर निराशा प्रकट करते हुए सरकार से इस एतिहासिक धार्मिक स्थल को विकसित करने की मांग की। गोरतलब है कि बैराम गल्ला क्षेत्र सो प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या वाला क्षेत्र है।
ये भी पढ़ेंः Jammu वासी गर्मी से बेहाल, इतने दिनों तक और चलेगी Heat Wave