Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2024 07:47 PM
जब पुलिस दल द्वारा चालक को काबू कर वाहन की तलाशी ली तो उसमे 6 जानवर मिले।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की सुरनकोट तहसील में शुक्रवार को पुलिस द्वारा पशु तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए 6 पशुओं को तस्करों के पंजे से मुक्त करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी पुंछ युगल मिन्हास के दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुशीम अहमद की अध्यक्षता में थाना प्रभारी सुरनकोट राजेश थापा के संरक्षण चौकी प्रभारी बहरामगला राहुल अन्ग्राल द्वारा नाका लगाकर जांच की जा रही थी कि उसी दौरान पुलिस ने वाहन नंबर जेके12ए 6761 को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक द्वारा मौके पर वाहन छोड़ वहां से फरार होने का प्रयास किया गया। जब पुलिस दल द्वारा चालक को काबू कर वाहन की तलाशी ली तो उसमे 6 जानवर मिले।
ये भी पढ़ेंः J&K: बढ़ते आतंकी हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, लिया यह फैसला
वाहन चालक से कागजात मांगे तो कोई भी वैध कागज अथवा अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस द्वारा वाहन चालक जिसकी पहचान शाहिद अहमद पुत्र शबीर अहमद के रूप में की गई, को गिरफ्तार कर लिया गया। पशुओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और वाहन को जब्त कर थाने पहुंचाया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा सुरनकोट थाने में एफआईआर नंबर 174/2024 अंडर सेक्शन 223बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: आधी रात बच्चे को दूध देने उठी मां, घर का हाल देख उड़े होश